यमन के राष्ट्रपति पहल, UAE से रिश्ते सुधारने के लिए करेंगे वार्ता

asiakhabar.com | June 12, 2018 | 5:49 pm IST
View Details

रियाद। यमन के राष्ट्रपति संयुक्त अरब अमीरात के साथ रिश्तों में सुधार करने के लिए आज अबू धाबी में बातचीत करेंगे। यमन में अपने सैन्य दखल के तीन साल के दौरान यूएई ने उन्हें हशिए पर डाला हुआ है। यमन की सरकारी समाचार एजेंसी सबा ने खबर दी है कि राष्ट्रपति अब्दरबी मंसूर हादी सऊदी अरब के शाह सलमान और वलीअहद शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की सलाह पर अबू धाबी की यात्रा कर रहे हैं।

वह सऊदी अरब में ही निर्वासन में रह रहे हैं। यमन में हूती शिया विद्रोहियों के देश के अधिकतर हिस्से पर कब्जा करने के बाद हादी को मुल्क छोड़ना पड़ा था। इसके बाद 2015 में हादी को सत्ता में लाने के लिए सऊदी अरब और यूएई ने यमन में अपने सैनिक भेजे थे। हादी के मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रभाव वाली इस्लाह पार्टी के साथ करीबी रिश्तों से अबू धाबी की त्योरियां चढ़ गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *