यरुशलम। इजराइल पुलिस ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से देश की एक बड़ी दूरसंचार कंपनी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की। पुलिस आज नेतन्याहू के घर पहुंची। नेतन्याहू पर दूरसंचार कंपनी ‘बेजेक’ को नियमों में छूट देने की एवज में उसकी न्यूज साइट पर अपना सकारात्मक प्रचार कराने के आरोप लगे हैं। मामले में उनके दो विश्वासपात्रों को गिरफ्तार किया गया। ये विश्वासपात्र सरकारी गवाह बन गए हैं।
नेतन्याहू पिछले साल तक सरकार में संचार मंत्री थे , उनसे आज मामले में तीसरी बार पूछताछ की गई। हालांकि पुलिस ने मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। पुलिस ने दो अन्य मामलों में भी नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की सिफारिश की है। नेतन्याहू ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया उन्हें निशाना बना रही है।