सिंगापुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक वार्ता के बाद आज कहा कि अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य अभ्यास बंद कर देगा। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हम सैन्य अभ्यास बंद कर देंगे, जिससे हमें काफी मात्रा में धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि वह सैन्य अभ्यास बंद करने के लिए सहमत हुए हैं क्योंकि वह उन्हें बहुत ही उकसाने वाला मानते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं जैसा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था। ट्रंप ने कहा कि मैं अपने सैनिकों को वहां से हटाना चाहता हूं। मैं अपने सैनिकों को स्वदेश बुलाना चाहता हूं। मुझे आशा है कि यह आखिरकार होगा।
हालांकि ट्रंप की यह टिप्पणी दक्षिण कोरियाई कट्टरपंथियों के कान खड़े कर सकती है, जिन्होंने उनसे उनके देश की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डालने का अनुरोध किया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया सुरक्षा के मामले में सहयोगी देश हैं। करीब 30,000 अमेरिकी सैनिक दक्षिण कोरिया में तैनात हैं।वे उत्तर कोरिया से उसे बचाने के लिए वहां रखे गए हैं, जिसने 1950 में आक्रमण किया था।