तोक्यो । यौन शोषण के एक मामले में वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी का नाम आने के बाद जापान सभी वरिष्ठ सरकारी नौकरशाहों को यौन उत्पीड़न रोधी प्रशिक्षण देने की योजना तैयार कर रहा है। कैबिनेट कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा , ‘‘ हम अब ऐसी योजना बना रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा कि योजना का अंतिम प्रारूप इस महीने प्रधानमंत्री शिंजो आबे की अध्यक्षता वाली एक बैठक में रखा जाएगा।
वित्त मंत्रालय के शीर्ष नौकरशाह ने महिला पत्रकारों के साथ छेड़खानी का आरोप लगने के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। नौकरशाह ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों से इनकार कियाथा, लेकिन मंत्रालय की जांच में यह आरोप सही पाए गए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा लेकिन मीडिया में आयी कुछ खबरों में कहा गया है कि पदोन्नति की इच्छा रखने वाले नौकरशाहों के लिए यह अनिवार्य होगा।