टीवी चैनल के निलंबन के खिलाफ आगे आया श्रीलंकाई मीडिया समूह

asiakhabar.com | June 7, 2018 | 5:39 pm IST
View Details

कोलंबो  में पत्रकारों के संघ ने दूरसंचार नियामक द्वारा निजी टीवी चैनल के निलंबन के निर्णय की निंदा की है और कहा कि यह घटना सरकार की स्वतंत्र मीडिया नीति को बेनकाब करती है। श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के परिवार द्वारा चलाये जा रहे तेलशान नेटवर्क लिमिटेड को टेलिकम्यूनिकेशन रेग्यूलेटरी अथारिटी (टीआरसी) ने पांच जून को निलंबित कर दिया था।

उसका कहना था कि इसके मालिक लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं कर सके। इस कदम ने सत्तारूढ़ गठबंधन में सत्ता के संघर्ष को लेकर कलह को बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने फरवरी में विक्रमसिंघे से पद से हटने को कहा था और उनके खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया था। वर्किंग जर्नलिस्टस एसोसिएशन ने कहा कि इस घटना ने वर्तमान सरकार की स्वतंत्र मीडिया नीति का खुलासा कर दिया है। यह निर्णय लेने के लिए टीआरसी पर राजनीतिक प्रभाव डाला गया। हालांकि सरकार ने इस निर्णय पर किसी भी तरह के राजनीतिक प्रभाव से इंकार किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *