मुंबई में इस सप्ताहांत पर ‘‘भारी बारिश’’ से निबटने को BMC ने कमर कसी

asiakhabar.com | June 7, 2018 | 5:31 pm IST

मुंबई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस सप्ताहांत पर मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में ‘‘भारी से बहुत भारी’’ बारिश हो सकती है। इस चेतावनी के मद्देनजर नगर निकाय मानसून संबंधी परेशानियों को रोकने और उनसे निपटने के लिए के लिए तैयारी कर रहा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) प्रशासन ने मौसम विभाग की ओर से दी गई नौ से 11 जून के बीच बेहद भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर किसी भी घटना से निपटने के लिए एहतियाती कई कदम उठाए हैं।

महानगरपालिका की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि, ‘‘उप नगर आयुक्त , सहायक आयुक्त और विभाग के प्रमुखों समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं और उन्हें 9 जून तथा 10 जून (शनिवार और रविवार) के दिन अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बीएमसी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के तीन दलों को परेल, मानखुर्द (पूर्वी उपनगरों के लिए) और अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (पश्चिमी उपनगरों के लिए) पर तैनात किया जाएगा।
उन्हें वॉकी – टॉकी तथा बाढ़ बचाव सामग्री से लैस किया जाएगा। इसके अलावा नौसेना कर्मियों को कोलाबा, वर्ली, घाटकोपर, त्रांबे, मलाड में तैनात किया जाएगा। रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में नौ जून को बहुत भारी बरसात होने की आशंका है। जबकि 10 जून को मुंबई समेत कोंकण के छह जिलों और इर्द गिर्द के इलाकों में इस तरह की चेतावनी जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *