मोदी के नेतृत्व में नए भारत का सपना साकार हो रहा है: थावर चंद गहलोत

asiakhabar.com | May 26, 2018 | 5:25 pm IST

नयी दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि मौजूदा सरकार में देश के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौटी है और नए भारत का सपना साकार हो रहा है। गहलोत ने आज एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के जनमानस ने प्रचंड जनादेश देकर सत्ता की बागडोर सौंपी थी। हमें गर्व है कि उनके कुशल नेतृत्व और दृढ़ संकल्पो से हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लौटी है और नव भारत का सपना साकार हो रहा है।’’

उन्होंने अपने मंत्रालय के तहत किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया गया। मुद्रा लोन के साथ साथ वेंचर कैपिटल फ़ंड स्कीम से 63 कंपनियों ने अनुसूचित जाति उध्यमियों के लिये 239.12 करोड़ रुपए आवंटित किए।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘यंग इंडिया को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर से जोड़ते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके जीवन से जुड़े पाँच महत्वपूर्ण स्थानों – जन्मभूमि, शिक्षा भूमि, दीक्षा भूमि, चैत्य भूमि और महापरिनिर्वाण भूमि को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ सामाजिक सहभागिता से अपेक्षाएं पूरी हो रही हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों के लिए 95,000 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट दिया गया और ओबीसी वर्ग के कल्याणार्थ 2017-18 की तुलना में 2018-19 के बजट आवंटन में 41% की बढ़ोतरी की गई।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘दिव्यांगो के लिए सरकारी नोकरियों में आरक्षण की सीमा तीन फीसदी से बढ़ाकर चार फीसदी की एवं शिविरों के माध्यम से 6 लाख से ज़्यादा दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरित कर नरेंद्र मोदी सरकार दिव्यांग जनों के समग्र विकास को समर्पित हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *