
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को नकारते हुये आज कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने बीते चार सालों में सिर्फ जनविरोधी फैसले ही किये हैं। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चार साल में जितने फैसले लिए वे पूरी तरह से जनविरोधी रहे। मोदी जी ने जीएसटी और आधार का पहले विरोध किया पर केंद्र में आते ही उनको लागू किया।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके वादों की याद दिलाते हुये सिंह ने कहा कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लाकर सभी देशवासियों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करने, दो करोड़ लोगों को रोज़गार देने, किसानों को फसल का डेढ़ गुना दाम दिलाने, महिला सुरक्षा, महँगाई से मुक्ति, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, हर परिवार को मकान देने जैसे तमाम वादे और दावे अब साल 2024 तक के लिये स्थगित हो गये। उन्होंने कहा ‘‘मोदी जी अब कह रहे है कि ये सब मिलेगा, लेकिन 2024 में। तब तक भारत माता की जय।”