बैंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज विधानसभा में अपना बहुमत ध्वनि मत से साबित कर दिया। विधनासभा में सरकार को 117 विधायकों का समर्थन प्राप्त था। बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले कुमारस्वामी ने आज अपना बहुमत साबित करने का फैसला किया था हालांकि राज्यपाल ने उनको इस कार्य के लिए 15 दिनों का समय दिया था।
आज बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कुमारस्वामी ने विश्वास मत पेश करते हुए उसके पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह गठबंधन सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली है। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी बात रखते हुए इस गठबंधन को अनैतिक बताया और उनके नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया।
इस तरह देखें तो कर्नाटक में 10 दिनों से जारी नाटक का पहला चरण आज समाप्त हुआ क्योंकि अब कम से कम छह माह के लिए तो कुमारस्वामी सरकार को कोई खतरा नहीं है। हालांकि कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार चलाना कुमारस्वामी के लिए आसान बात नहीं होगी।