मोदी और हसीना ने किया बांग्लादेश भवन का उद्घाटन

asiakhabar.com | May 25, 2018 | 5:32 pm IST

शांतिनिकेतन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और बांग्लादेश सहयोग एवं आपसी समझ से जुड़े दो अलग देश हैं। मोदी ने विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विश्वविद्यालय के कुलपति सबुज काली सेन के साथ मंच साझा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”भारत और बांग्लादेश दो अलग देश हैं जो सहयोग एवं आपसी सहयोग से जुड़ें हैं। चाहे उनकी संस्कृति हो या लोकनीति, दोनों देशों के लोग एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं।’’ मोदी ने कहा कि बांग्लादेश भवन इसका एक उदाहरण है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के आर्चाय मोदी ने शेख हसीना के साथ बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया, जो ”भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है।’’ इस परिसर में भवन का निर्माण बांग्लोदश ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *