केकेआर को सनराइजर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा: कुलदीप

asiakhabar.com | May 24, 2018 | 5:21 pm IST
View Details

कोलकाता। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर कुलदीप यादव का मानना है कि आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को जब उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसे घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। केकेआर को अपने दोनों प्लेआफ मैच ईडन गार्डंस पर खेलने का मौका मिला है। उसने एलिमिनेटर में राजस्थान रायल्स को हराकर कल लगातार चौथी जीत दर्ज की। अब उन्हें सनराइजर्स से दूसरे क्वालीफायर में खेलना है। कुलदीप ने कहा, ”सनराइजर्स के लिये मुंबई से यहां आकर खेलना कठिन होगा। मुंबई के विकेट में उछाल थी जबकि ईडन की विकेट स्पिनरों की मददगार है। यह हमारा घरेलू मैदान है तो हमारे लिये यहां खेलना आसान है।’’ उसने हालांकि कहा कि उनकी टीम सनराइजर्स को हलके में नहीं ले रही है।

उसने कहा, ‘‘हम नतीजों पर नहीं देख रहे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने चार मैच जीते या उन्होंने चार जीते। अभी हमारी प्राथमिकता अगला मैच जीतना है।’’ कुलदीप ने कहा, ‘‘यह नाकआउट चरण है और अब हर मैच महत्वपूर्ण है। वह बहुत अच्छी टीम है और हम एक बेहतरीन मैच के लिये तैयार हैं।’’ कुलदीप ने 25 गेंद में नाबाद 49 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल की भी तारीफ की। उसने कहा, ‘‘यह बेहतरीन पारी थी। उसने डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी भी की और मैन आफ द मैच रहा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *