गुजरात के भावनगर में बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से 20 लोगों की मौत

asiakhabar.com | May 19, 2018 | 5:16 pm IST
View Details

अहमदाबाद। गुजरात में ढोलेरा के निकट बवालीयारी गांव में आज तड़के एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार तीन बच्चों और 17 श्रमिकों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अहमदाबाद-भावनगर राजमार्ग पर हुई। सीमेंट से भरा हुआ यह ट्रक भावनगर जिले के पीपावाव बंदरगाह से आ रहा था। अहमदाबाद पुलिस अधीक्षक आर वी असारी ने कहा, ‘‘ ट्रक में 25 श्रमिक सवार थे। वाहन तड़के पलट गया और 19 श्रमिकों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि मरने वालों में 12 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं।

दुर्घटनास्थल पर ही 18 लोगों की मौत हो गई थी और एक की मौत अस्पताल में हुई। अधिकारी ने बताया कि छह घायल लोगों को एक निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। असारी ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक चालक वाहन से अपना संतुलन खो बैठा था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।’’ घटना की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *