सोची। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई नेता बशर अल-असद से एक दुर्लभ बैठक कर कहा कि सारिया में सैन्य सफलता से राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने में मदद मिलेगी साथ ही विदेशी बलों की वापसी और देश के पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र में विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तूरा ने चेतावनी दी थी कि विद्रोही कब्जे वाले इदलिब पर शासन का हमला 23लाख लोगों को प्रभावित कर सकता है।
इसके एक दिन बाद कल पुतिन ने असद से रूस के दक्षिणी शहर सोची में मुलाकात की। बैठक के बाद क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में पुतिन ने कहा, ‘आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में सीरियाई सरकार की सेना की सफलता के बाद राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने का माहौल तैयार हो रहा है।’