दस्त लगे हुए हैं तो भूल कर भी नहीं खाएं यह सब चीजें

asiakhabar.com | May 18, 2018 | 5:31 pm IST
View Details

अगर किसी व्यक्ति को एक या दो दिन ही दस्त की समस्या हो लेकिन इससे आपका पूरा शरीर प्रभावित हो जाता है। ऐसे में आपकी पूरी दिनचर्या ही प्रभावित हो जाती है। आपकी यह इच्छा होती है कि आपकी यह समस्या जल्द से जल्द खत्म हो जाए और इसके लिए आप दवाई का सहारा भी लेते हैं। लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी हो कि आपका आहार भी आपके पाचन तंत्र को प्रभावित करता है। खासतौर पर अगर आपका पेट खराब होता है तो आपको अपने आहार पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। तो चलिए जानते हैं उन खादय पदार्थों के बारे में, जिन्हें पेट खराब होने पर खाना आपके लिए नुकसानदेह साबित होगा−

डेयरी प्रॉडक्ट
दस्त होने पर डेयरी प्रॉडक्टस से दूरी बनाना ही उचित होता है। इस समस्या के दौरान आप डेयरी प्रॉडक्टस जैसे दूध, चीज, मक्खन आदि को भूलकर भी न खाएं। इससे आपकी समस्या और भी अधिक बढ़ सकती है। हालांकि दही इसका एक अपवाद है क्योंकि दस्तों में दही खाना आपके पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है।
अत्यधिक मीठे पदार्थ
भले ही आपको मीठा खाने का शौक हो लेकिन दस्त होने पर आप मीठा खाने से परहेज करें। दरअसल, अत्यधिक मीठा खाने से आपको पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही अगर आप चाय, कॉफी या बेक्ड आइटम को खाते हैं तो इससे आपके शरीर से पानी का अवशोषण होता है, जिससे दस्तों के दौरान आपकी तबियत और भी अधिक खराब हो सकती है।
फैटी फूड
वहीं दस्त होने पर फ्राइड, चिकने, क्रीम और वसायुक्त भोजन खाने से बचना चाहिए। दरअसल, फैटी फूड आपकी आंतों को संकुचित करता है और जिससे आपके शरीर में प्रतिक्रियाएं होती हैं। ऐसा होने पर आपकी समस्या और भी अधिक बढ़ सकती है।
फलों का रस
यह तो हम जानते हैं कि दस्त होने पर आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है और निर्जलीकरण से बचने के लिए अत्यधिक मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है लेकिन वास्तव में दस्त होने पर आपको फलों के रस का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, फलों के रस में कंसन्टेटिड रूप में चीनी होती है, जो दस्त होने पर आपके बाउल सिस्टम के लिए सही नहीं मानी जाती।
मसालेदार भोजन
दस्त होने पर आपका पेट का पूरा सिस्टम काफी सेंसेटिव हो जाता है। ऐसे में अगर आप मसालेदार भोजन करते हैं तो इससे आपके पेट पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बेहतर होगा कि इस दौरान अत्यधिक मसालों व मिर्च आदि का सेवन न करें।
फाइबर युक्त भोजन
दस्त होने पर फाइबर युक्त भोजन करना भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं माना जाता। हालांकि फाइबर युक्त भोजन हैल्दी होता है लेकिन इसके लैक्सेटिव इफेक्ट के कारण इसे दस्त होने पर खाना सही नहीं माना जाता। इस दौरान फाइबर युक्त भोजन करने से आपको बार−बार रेस्टरूम जाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *