पाक सेना ने लश्कर ए झंगवी के बलूचिस्तान प्रमुख को ढेर किया

asiakhabar.com | May 17, 2018 | 5:20 pm IST

कराची। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-झंगवी के बलूचिस्तान प्रमुख सलमान बडेनी को सुरक्षा बलों ने आज एक छापेमारी के दौरान मारा गिराया। आतंकवादी बडेनी अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के 100 से ज्यादा सदस्यों और पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल रहा है। सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के किल्ली अलमास गांव में कुछ फिदायीन हमलावर और आतंक वादी छिपे हैं।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई आईएसपीआर के बयान के मुताबिक, अभियान के दौरान दो फिदायीन हमलावरों और सलमान बडेनी को मार गिराया गया। बयान में बताया गया है कि मारे गए दो फिदायीन हमलावर अफगान थे। संगठन हजारा समुदाय के सदस्यों और पुलिसकर्मियों की निशाना बनाकर हत्याएं करता है। बयान में बताया गया है कि भीषण मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई और तीन सैनिक जख्मी हो गए जिनमें से दो की हालत नाजुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *