वॉशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि गाजा में शासन करने वाला हमास हिंसा को बढ़ावा देने के लिए येरूशलम में अमेरिकी दूतावास के विवादास्पद अनावरण को बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। अमेरिका के इस बयान से पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान इजराइली बलों ने 60 फिलस्तीनियों की हत्या कर दी थी।
विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने उस इलाके को जटिल बताया। नोर्ट ने कहा कि अगर हमास हिंसा को बढ़ावा देने के लिए इस बात (दूतावास के अनावरण) को बहाने के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है तो यह उसका अपना फैसला है।
गौरतलब है कि यरूशलम में अमेरिकी दूतावास की शुरूआत के विरोध में गजा पट्टी में हुए व्यापक प्रदर्शनों के दौरान इजराइली बलों की गोलीबारी में कम-से-कम 55 फिलस्तीनियों की मौत हो गयी थी और 1200 से अधिक लोग जख्मी हुए थे। इजराइल और गजा के हमास शासकों के बीच 2014 के युद्ध के बाद सीमा पार हिंसा में सोमवार को सबसे अधिक लोग मारे गए थे।