बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजे उजागर होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद में बीजेपी और कांग्रेस लगी हुई है। ऐसे में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए बीएस येदियुरप्पा ने कल ही राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। आज विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वह राज्यपाल से मिले और अपने निर्वाचन की जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल से भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता देने का आग्रह किया है। राज्यपाल ने उनको इस संबंध में शीघ्र ही अपना फैसला सुनाने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बेंगलुरू में बैठक की। इस बैठक में कर्नाटक चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। बैठक में येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी हैं और ऐसे में सरकार बनाने का पहला मौका हमें मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी 100 फीसदी सरकार बनाएगी और विधानसभा में बहुमत भी साबित करेगी।