कुआलालंपुर। विवादों में घिरे से मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक पर आज यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि वह देश छोड़कर बाहर ना जा सकें। आशंका जतायी जा रही थी कि चुनाव हारने वाले नजीब घोटालों और भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमे से बचने के लिए देश छोड़ सकते हैं । इसी के मद्देनजर प्रतिबंध लगाया गया है। नजीब ने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाने की बात ट्वीट की थी। इसके बाद बड़ी संख्या में गुस्से से भरे हुए लोग हवाईअड्डे पर जमा हो गये और वाहनों को रोकने का प्रयास किया।
खबरें हैं कि नजीब और उनकी बेहद अलोकप्रिय पत्नी रोसमा मंसूर इंडोनेशिया जाने वाले थे। गौरतलब है कि मलेशिया में आम चुनावों में चौंकाने वाली जीत हासिल करने वाले 92 वर्षीय नेता महातिर मोहम्मद देश के नये प्रधानमंत्री बन गये हैं। महातिर की इस जीत के साथ ही देश में छह दशकों से चला आ रहा नेशनल फ्रंट (गठबंधन), का शासन खत्म हो गया। नजीब इसी गठबंधन के नेता के रूप में देश के प्रधानमंत्री थे।