वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में बंधकों के लिए ईरान- कॉन्ट्रा हथियार घोटाले में एक प्रमुख नाम रहे ओलिवर नार्थ नेशनल राइफल एसोसिएशन के अगले अध्यक्ष होंगे। अमेरिका की बंदूक लॉबी ने इसकी घोषणा की है। नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) ने बताया कि बोर्ड ने नार्थ के उम्मीदवारी को मंजूरी प्रदान कर दी और वह अगले कुछ दिनों में अध्यक्ष का कामकाज संभाल लेंगे। समूह ने एक बयान में कहा कि एनआरए के वर्तमान अध्यक्ष पीट ब्राउनेल दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते थे।
एनआरए के कार्यकारी उपाध्यक्ष और सीईओ वेन लापिइरे ने नार्थ की नियुक्ति का स्वागत किया है। उन्होंने एक बयान में कहा है, ‘‘चार्लटन हेस्टन के हमारे संगठन के अध्यक्ष बनने के बाद से हमारे सदस्यों के लिए यह सबसे रोमांचक खबर है।’’