हवाई में आया भीषण भूकंप, 6.9 तीव्रता से फटा ज्वालामुखी

asiakhabar.com | May 5, 2018 | 4:29 pm IST
View Details

होनोलुलु। अमेरिका के हवाई द्वीप पर 1975 के बाद से अब तक का सबसे भीषण भूकंप आया है। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 6.9 मापी गई है। भूकंप के चलते जहां सड़कों में दरार आ गई वहीं हजारों लोग बेघर हो गए।

दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक किलाएवा ज्वालामुखी फटने से क्षेत्र में अब तक 200 से ज्यादा भूकंप के झटके आ चुके हैं और इनके कारण करीब 1,700 लोग बेघर हो गए। ज्वालामुखी ऑब्जर्वेटरी के अनुसार ज्वालामुखी फटने के कारण लीलानी प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने निवासियों से पास के समुदाय केंद्र में शरण लेने को कहा है। हवाई नेशनल गार्ड लोगों को निकालने व सुरक्षा में मदद कर रहा है।

यूएस जिओलॉजिकल सर्वे (USGS) के सिस्‍मोलॉजिस्‍ट जाना पर्सले ने बताया कि इस बड़े द्वीप पर गुरुवार से अब तक कुल 119 भूकंप आए। यूएसजीएस के अनुसार 1975 के बाद शुक्रवार का भूकंप सर्वाधिक शक्‍तिशाली था। भूकंप के तुरंत बाद हवाई में बिजली सप्‍लाई को रोक दिया गया। भूकंप के बाद हवा में सल्‍फर डाई ऑक्‍साइड का स्‍तर बढ़ गया है।

हवाई के मेयर हैरी किम ने कहा सरकार की ओर से निवासियों को सहायता दी जाएगी साथ ही उन्‍हें भी जो अपने घर वापस जाकर सामानों को लाना चाहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *