सोल। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन की लोकप्रियता में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग – उन के साथ शिखर वार्ता के बाद भारी बढ़ोतरी हुई है। विश्लेषक ‘रियलमीटर’ के अनुसार चार में से तीन मतदाता मून के पक्ष में हैं, जो कि किसी भी दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उनके पहले कार्यकाल की समाप्ती के बाद मिलने वाला सबसे बड़ा समर्थन है।
रियलमीटर ने कहा कि यह नतीजे शुक्रवार को किम और मून के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद ‘लोगों की उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की स्थापना’ की उम्मीदों को दर्शाते हैं। शिखर वार्ता के बाद एक सप्ताह में राष्ट्रपति का समर्थन बढ़कर 78.3 प्रतिशत हो गया। वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने स्थायी शांति समझौते पर सहमति जतायी थी।