नाराज कलाकार स्मृति ईरानी से नहीं लेंगे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

asiakhabar.com | May 3, 2018 | 5:35 pm IST

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले करीब 70 कलाकारों ने कहा है कि वे आज शाम आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं होंगे क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्थापित परंपरा से अलग हटकर केवल 11 लोगों को पुरस्कार देंगे। वहीं, अंतिम समय में इस विषय पर सवाल उठाने पर ‘आश्चर्य’ व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति भवन ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी पुरस्कार कार्यक्रमों में अधिकतम एक घंटे रूकते हैं और इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अवगत करा दिया गया था। ।राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आज शाम प्रदान किया जायेगा।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि राष्ट्रपति सभी पुरस्कार कार्यक्रमों और दीक्षांत समरोहों में अधिकतम एक घंटे रूकते हैं। यह प्रोटोकाल उनके पदभार ग्रहण करने के समय से ही चला आ रहा है। इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय को कई सप्ताह पहले ही अवगत करा दिया गया था और मंत्रालय को इसकी जानकारी थी। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में इस तरह से सवाल उठाने से राष्ट्रपति भवन आश्चर्यचकित है। कलाकारों ने इस मुद्दे पर फिल्म महोत्सव निदेशालय, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है।उन्होंने कहा कि वे आखिरी क्षण में यह सुनकर ‘‘दुखी’’ हैं कि राष्ट्रपति केवल 11 कलाकारों को पुरस्कार देंगे। बाकी लोगों को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी पुरस्कार देंगी। पत्र में लिखा गया है, ‘‘यह भरोसे के टूटने जैसा लगता है, जब अत्यधिक प्रोटोकॉल का पालन करने वाला एक संस्थान/समारोह हमें बिना पूर्व सूचना दिए समारोह के इस महत्वपूर्ण आयाम की जानकारी देने में विफल रहता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण लगता है कि 65 साल से चली आ रही परंपरा को एक पल में बदला जा रहा है।’’

कलाकारों ने कहा कि उन्होंने गत शाम स्मृति ईरानी से इस मामले पर चर्चा की और उन्होंने इसका जवाब देने का वादा किया। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘हमारी शिकायत पर जवाब ना मिलने की परिस्थिति में हमारे पास समारोह से गैरमौजूद रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। पुरस्कार का बहिष्कार करने की हमारी मंशा नहीं है लेकिन हम अपनी असंतुष्टि से अवगत कराने के लिए समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं और इसका हल निकलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो के अनुसार, विज्ञान भवन में आयोजित समारोह इस साल दो चरणों में होगा। पहले चरण में शाम चार बजे से पुरस्कार केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी एवं राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर प्रदान करेंगे। दूसरे सेट में पुरस्कार शाम साढ़े पांच बजे राष्ट्रपति प्रदान करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *