नई दिल्ली। कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आगाज करने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के माध्यम से कर्नाटक के किसानों से बात की। प्रधानमंत्री ने भाजपा के किसान इकाई के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए राज्य सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राज्य की सिद्धारमैया सरकार की वजह से किसानों को केंद्र की फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राज्य में ऐसी संवेदनशील सरकार की जरूरत है जो किसानों के हित में काम करे।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र ने पूरे देश में किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिए हैं और इसकी वजह से उन्हें बीज मिलने में आसानी हो रही है। सरकार ने नई फर्टिलाइजर नीति भी तैयार की है जिसके कारण उन्हें अब खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को फसल की लागत का डेढ़ गुना तक करने का फैसला किया है।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भी सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था।