IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब के चार खिलाड़ी इंदौर पहुंचे

asiakhabar.com | April 28, 2018 | 3:30 pm IST
View Details

इंदौर। इंदौर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खुमार शुरू हो चुका है और अगला एक पखवाड़ा शहर में क्रिकेट की चकाचौंध रहेगी। इसी कड़ी में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कुछ खिलाड़ी शुक्रवार को इंदौर पहुंच चुके हैं।

किंग्स इलेवन को आईपीएल-11 के अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब उसे अगला मैच 4 मई को होलकर स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। ऐसे में टीम के पास इस हार से उबरने और पिछले मैच से गलतियों को दूर करने का काफी समय मिलेगा। किंग्स इलेवन इंदौर में चार मैच खेलेगी। फ्रेंचाइजी के अधिकारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहले से ही यहां पहुंच चुके थे। अब शुक्रवार रात को तेज गेंदबाज मोहित शर्मा, ऑल राउंडर प्रदीप साहू, तेज गेंदबाज बेन डार्विच और ऑलराउंडर मंजूर डार इंदौर पहुंचे।

किंग्स इलेवन ने अभी तक आईपीएल में 7 मैच खेले हैं, लेकिन इन चारों खिलाड़ियों को अभी तक अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है। ये चारों होलकर स्टेडियम में शनिवार को अभ्यास के लिए पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक अभ्यास का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, युवराज सिंह, कप्तान रविचंद्रन अश्विन, एरोन फिंच सहित अन्य सितारा खिलाड़ी यहां अगले कुछ दिनों में यहां अलग-अलग पहुंचेंगे।

अभ्यास सत्र में दर्शकों को नहीं मिलेगा प्रवेश : महंगे टिकट नहीं खरीद सके प्रशंसकों को खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान देखने की लालसा रहती है। मगर इंदौर में फिलहाल प्रशंसक अभ्यास के दौरान भी अपने चहेते खिलाड़ियों को नहीं देख सकेंगे। किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी के ऑपरेशनल हेड अनंत सरकारिया के अनुसार अभ्यास सत्र के दौरान दर्शकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सूत्रों के अनुसार फ्रेंचाइजी का मानना है कि दर्शकों के आने से अभ्यास सत्र के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में अतिरिक्त व्यवस्था करना होती है। ज्यादा शोर होने से खिलाड़ियों को भी दिक्कत रहती है। हालांकि आने वाले दिनों में एमपीसीए और पुलिस से चर्चा कर प्रशंसकों को अभ्यास के दौरान प्रवेश दिया जा सकता है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के महंगे टिकटों की बिक्री धीमी : इंदौर में होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के चार मैचों के महंगे टिकटों को खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं। 900 व 950 रुपए के सबसे सस्ते टिकट तो बुकिंग खुलने के दिन ही एक घंटे के अंदर खत्म हो गए थे। इसके अलावा 1500 रु. और 2000 रु., 2250 रु., 2750 रु. के कुछ ही टिकट बचें हैं। हालांकि अभी महंगे टिकटों की बिक्री काफी धीमी है। 8500 रु., 9000 रु. और 9500 रुपए के टिकटों की बुकिंग की गति धीमी है और अभी भी काफी टिकट बचे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *