पटना। बिहार में एक तरफ लालू प्रसाद यादव के बेटे की शादी की तैयारियां चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ इस माहौल में इनकम टैक्स के छापे ने उनके परिवार के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। खबरों के अनुसार बेनामी संपत्ति मामले में कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स विभाग ने पटना एयरपोर्ट के समीप शेखपुरा में केंद्रीय विद्यालय के सामने ‘फेयर ग्रो’ नामक कंपनी की 7105 स्क्वेयर फीट जमीन गुरुवार को जब्त कर ली है। विभाग ने जब्ती का नोटिस यहां बने मकान के मुख्य द्वार पर चस्पा कर दिया है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भूखंड लालू प्रसाद के बड़े बेटे व राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की अगुवाई वाली ‘फेयर ग्रो’ कंपनी के नाम पर है। तेजप्रताप यादव इस कंपनी के निदेशक रहे हैं। जब्त की गई जमीन का कुल रकबा 7105 स्क्वायर फीट है। इस जमीन का प्लॉट नंबर 1780, 1781, 1782 है।
आयकर विभाग की बेनामी प्रोहिबिशन यूनिट के डीसीआइटी डॉ. प्रताप नारायण शर्मा के नाम से चस्पा इश्तेहार में कहा गया है कि इस संपत्ति को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति जब्ती अधिनियम के तहत औपबंधिक रूप से जब्त कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने लालू प्रसाद व उनके परिजनों के नाम बेली रोड पर निर्माणाधीन बिहार के सबसे बड़े मॉल की जमीन के साथ-साथ मां मरिछिया देवी कांपलेक्स व दानापुर में कई अन्य भूखंड को जब्त कर लिया है। इससे पहले बेनामी संपत्ति के रूप में लालू प्रसाद की बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती व उनके पति शैलेश कुमार की दिल्ली स्थित कई संपत्तियां जब्त कर चुका है।