ब्रिटेन में दिल्ली का प्रदूषण महसूस करने के लिए बनाया पॉड

asiakhabar.com | April 27, 2018 | 5:10 pm IST
View Details

लंदन। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लोगों को जागरुक करने के लिए ब्रिटेन के लंदन शहर में “पॉल्यूशन पॉड” लगाए गए। इनमें नई दिल्ली समेत दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित पांच शहरों का वायु प्रदूषण महसूस किया जा सकता है। ब्रिटेन के कलाकार माइकल पिंसे ने एयर फिल्टर संबंधित कंपनी एयरलैब्स के साथ मिलकर यह पॉड बनाए।

बड़ी तादाद में लोगों ने पॉड के अंदर जाकर नई दिल्ली में गाड़ियों या स्मॉग, साओ पाउलो में इथेनॉल का बढ़ा हुआ स्तर आदि महसूस किया। हर शहर के लिए अलग-अलग पॉड बनाया गया था। माइकल ने सुरक्षित रसायनों के जरिए हर पॉड में शहर की स्थिति के मुताबिक वायु प्रदूषण का सैंपल तैयार किया। जिन शहरों का पॉड बनाया गया उनमें नई दिल्ली, चीन का बीजिंग, ब्राजील का साओ पाउलो, लंदन और नॉर्वे का टॉट्रा आईलैंड शामिल था।

नई दिल्ली के पॉड में जाने से बचे लोग

यहां आए लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अनुभव साझा किए। एक महिला ने ट्विटर पर लिखा कि नई दिल्ली की तो स्थिति इतनी खराब है कि इसके पॉड में लोग जाने से बच रहे हैं। लेकिन दुख की बात है कि वहां के रहवासी रोज ऐसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *