अफगानिस्तान में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिक भेजने पर फैसला नहीं

asiakhabar.com | May 15, 2017 | 3:06 pm IST
View Details

वाशिंगटन, 13 मई । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में अतिरिक्त अमेरिकी सैनिक भेजने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच. आर. मैकमास्टर ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा, राष्ट्रपति हमारे सहयोगियों का पक्ष भी जानना चाहते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ट्रंप ब्रसेल्स में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के शिखर सम्मेलन में और इटली के सिसली में जी-7 समूह की बैठकों में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी मीडिया ने इससे पहले कहा था कि ट्रंप इस साप्ताह के अंत तक इस बारे में फैसला लेंगे कि अफगानिस्तान में सैकड़ों अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों को भेजा जाए या नहीं। अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक डैन कोट्स ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि भले ही अमेरिका और उसके सहयोगी अधिक सैन्य सहायता प्रदान करें, लेकिन फिर भी भविष्य में अफगानिस्तान की स्थिति बिगड़ने की संभावना है। कोट्स ने सीनेट में कहा था, खुफिया विभाग का यह आकलन है कि अफगानिस्तान में राजनीतिक और सुरक्षा की स्थिति 2018 तक निश्चित तौर पर और खराब होगी, भले ही अमेरिका और उसके सहयोगी सैन्य सहायता बढ़ा दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *