नई दिल्ली (माला दीक्षित)। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चांद सितारे वाले हरे रंग के झंडे पर रोक लगाने की मांग की है। रिजवी ने कहा है कि इसका इस्लाम से कोई लेना-देना नही है।
याचिका में वसीम रिज़वी ने कहा है कि हरे रंग का आधे चांद और सितारे के निशान वाला झंडा पाकिस्तान की मुस्लिम लीग कायदे आजम के झंडे से मिलता-जुलता है। ये झंडा पाकिस्तान के झंडे से भी मिलता है इसलिए इस पर रोक लगाई जाए।
याचिका मे झंडों का पूरा इतिहास बताते हुए कहा गया है कि पैगंबर मोहम्मद साहब अपने कारवां में सफेद या काले रंग का झंडा इस्तेमाल करते थे। उन्हेांने आगे कहा है कि इस चांद सितारे के हरे झंडे का इजाद 1906 में नवाब बकर उल मलिक और मुहम्मद अली जिन्ना ने की थी।