‘हिचकी’ की कुल कमाई 43.95 करोड़ रुपए हो गई है। लागत के मुकाबले मुनाफा कमाने के मामले में यह फिल्म अब ‘पैड मैन’ से आगे निकल गई है।
‘पैड मैन’ को 37 करोड़ की लागत पर बनाया गया था और इसने कमाई की 78.95 करोड़ रुपए की। इसने मुनाफा बनाया था 113.37 फीसद यानी 41.95 करोड़ का। ‘हिचकी’ बनी थी 20 करोड़ में और अभी इसकी कमाई 43.95 करोड़ है। इसने मुनाफा बनाया है 119.75 फीसद यानी 23.95 करोड़ का।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, जिसे केवल 24 करोड़ में बना लिया गया था और इसकी कमाई रही 108.46 करोड़। इसने मुनाफा बनाया है 352.95 फीसद यानी 84.71 करोड़ का। दूसरे नंबर पर ‘बागी 2’ है जो अभी तक 95 .65 करोड़ का मुनाफा 159.41 फीसद के लिहाज से बना चुकी है।
रानी की फिल्म केवल 20 करोड़ रुपए में यह बन गई थी और इस पैसे की वसूली सेटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स बेचकर ही हो गई थी। देखा जाए तो पहले दिन से यह फायदा ही कमा रही है। इस लिहाज से देखें तो फिल्म ने तगड़ी कमाई की है।
पहले दिन इसे 961 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। ‘हिचकी’ 23 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं।
इसका निर्माण ‘यश राज’ के बैनर तले किया गया है। फिल्म ‘हिचकी’ की कहानी है एक ऐसी महिला की जो अपनी कमजोरी को खुद की ताकत में तब्दील करती है। यह एक सकारात्मक कहानी है। रानी ने इसमें एक टीचर को रोल निभाया है।
इसे मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है जबकि निर्देशन सिद्धार्थ पी.मल्होत्रा का है। यह तीसरा मौका है जब शर्मा किसी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। मल्होत्रा की यह दूसरी फिल्म है। आपको बता दें कि रानी मुखर्जी की पिछली फिल्म ‘मर्दानी’ थी। इसे बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पांस मिला था।