नए कपड़ों में होते हैं बैक्टीरिया, शॉपिंग के बाद धोएं हाथ नहीं तो हो सकते हैं बीमार

asiakhabar.com | April 14, 2018 | 5:18 pm IST
View Details

वॉशिंगटन। दुकान या बड़े स्टोर से खरीदे कपड़ों को अक्सर लोग नया होने के कारण बिना धोए ही पहन लेते हैं। मगर एक अध्ययन में कहा गया है कि यह आदत आपको गंभीर रूप से बीमार भी बना सकती है। अमेरिका में हुए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं का कहना है कि नए कपड़े जब भी खरीदें, तो धोकर ही पहनें।

शोधकर्ताओं ने संक्रमण से बचने के लिए शॉपिंग के बाद अपना हाथ अच्छे से धोने की भी सलाह दी है।यहां एक प्रमुख रिटेल स्टोर में सेल्सवुमन रह चुकीं टोरी पैट्रिक ने बताया कि किसी ग्राहक के कपड़े का ट्रायल करने के बाद उसे तुरंत शेल्फ में वापस लगा दिया जाता है। शेल्फ में वापस लगाने से पहले उन्हें जांचा नहीं जाता है।

ऐसे किया अध्ययन

डॉ. टियर्नो ने इस अध्ययन के लिए शर्ट, पैंट से लेकर स्विमसूट तक 14 विभिन्न तरह के कपड़ों में बैक्टीरिया और गंदगी की पड़ताल की। कुछ कपड़ों में इतनी ज्यादा गंदगी मिली कि उन्हें खुद भी हैरानी हो रही थी। पसीने से लेकर शरीर से निकलने वाले कई तरह के पदार्थ नए खरीद गए कपड़ों पर पाए गए। शोधकर्ताओं ने कहा कि इससे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि स्टोर में कपड़े खरीदने से पहले ट्रायल करना चाहिए या नहीं।

ये है कारण

कई लोगों के ट्रायल करने के कारण कपड़ों में इतने बैक्टीरिया लगे होते हैं कि उनसे त्वचा में गंभीर एलर्जी हो सकती है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से संक्रमण की आशंका काफी कम है, मगर सतर्कता बरतना सेहत के लिए अच्छा हो सकता है। इस तरह से बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण के अलावा डायरिया और नोरोवायरस का संक्रमण हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *