CWG 2018: बजरंग को गोल्ड, भारत पदक तालिका में तीसरे क्रम पर

asiakhabar.com | April 14, 2018 | 5:03 pm IST
View Details

गोल्ड कोस्ट। निशानेबाज तेजस्विनी सावंत, अनीश भानवाला और पहलवान बजरंग पूनिया ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शुक्रवार को भारत के लिए सुनहरी सफलताएं अर्जित की। भारत के लिए स्पर्धाओं का नौवां दिन सफलता भरा रहा और उसने 3 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य समेत कुल 11 पदक अर्जित किए।

इस तरह भारत 17 स्वर्ण समेत कुल 42 पदक हासिल कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। भारत को अभी शेष दो दिनों में और पदक मिलने की उम्मीद है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 65 स्वर्ण समेत कुल 168 पदक हासिल कर पहले स्थान पर बरकरार है। इंग्लैंड 31 स्वर्ण समेत 99 पदक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है।

शुक्रवार को एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में अब तक तीन गोल्ड आ चुके हैं। भारत को आज का तीसरा गोल्ड 65 किलोग्राम भारवर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती के पहलवान बजरंग पूनिया ने दिलवाया। उन्होंने वेल्स के कैन कैरिग को पछाड़ कर यह गोल्ड हासिल किया। बजरंग के इस गोल्ड के साथ ही भारत के गोल्ड मेडल्स की संख्या 17 हो गई है।

वहीं, मौसम खत्री को 97 किलोग्राम भारवर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पहलवान मार्टिन इरासमुस के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी। इससे पहले भारत की पूजा ढंडा ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में नाइजीरिया की ए ओडुनायो को हराकर रजत पदक हासिल किया।

इससे पहले 50 मीटर रायफल 3 पॉजीशन इवेंट में भारत की दो बेटियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। तेजस्विनी के बाद भारत के 15 वर्षीय शूटर अनीश ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मुकाबले में गोल्ड पर निशाना साधा है।

फाइनल में अनीस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 30 अंक अर्जित किए जो कि कॉमनवेल्थ गेम्स में एक रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के सर्जई इवग्लेवस्की ने 28 अंकों के साथ इस प्रतियोगिता का सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। जबकि इंग्लैंड के सैम गोविन ने 17 अंकों के साथ इस प्रतियोगिता का ब्रॉन्च मेडल जीता है।

इससे पहले शुक्रवार को ही महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पॉजीशन इवेंट में भारत की तेजस्विनी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया वहीं अंजुम मुद्गिल दूसरे नंबर पर रहीं और सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया।

फाइनल राउंड में तेजस्विनी ने 457.9 पॉइंट लिए वहीं अंजुम 455.7 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहीं। बता दें कि इसके पहले तेजस्विनी ने 50 मीटर राइफल प्रॉन इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *