नई दिल्ली, 13 मई। श्रीलंका की राष्ट्रीय एयरलाइंस श्रीलंकन एयरलाइंस दक्षिण भारत के तीन और शहरों को अपने नेटवर्क से जोड़ेगी। कंपनी हैदराबाद, कोयंबतूर और विशाखापत्तनम के लिए जुलाई से उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि इन शहरों के लिए 8 जुलाई से उड़ानें शुरू होंगी। एयरलाइन ने कहा, तीन नए रूट्स के साथ ही दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे श्रीलंकन एयरलाइंस की भारत के 14 शहरों के लिए सप्ताह में 120 से अधिक उड़ानें हो जाएंगी। इस समय नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, मदुराई, वाराणसी, बेंगलुरू, तिरुचिरापल्ली, त्रिवेंद्ररम, कोच्चि और बोधगया के लिए कंपनी की उड़ानें उपलब्ध हैं। कंपनी ने कहा कि नई रूटों पर एयरबस 320/321 विमान को लगाया जाएगा। श्रीलंकन एयरलाइंस वनवर्ल्ड एयरलाइंस का सदस्य है। यह भारतीय उपमहाद्वीप की पहली एयरलाइंस है, जो किसी वैश्विक एयरलाइंस गठबंधन की सदस्य है।