कठुआ दुष्कर्म पीड़िता पर की ऐसी टिप्पणी, गई बैंककर्मी की नौकरी

asiakhabar.com | April 14, 2018 | 4:21 pm IST
View Details

कोच्ची। कठुआ में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घिनौनी घटना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं एक शख्स को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म पीड़िता को लेकर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है। इस टिप्पणी के बाद बैंक ने अपने इस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है।

खबरों के अनुसार कोटक महिंद्र बैंक ने अपनी कोच्ची शाखा में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया है। विष्णु नंदकुमार नाम के इस शख्स पर आरोप है कि उसने कठुआ दुष्कर्म पीड़िता को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने लिखा था कि अच्छा हुआ उसे मार दिया गया नहीं तो बड़ी होकर भारत में ही बम फेंकने के लिए लौट आती।

यह पोस्ट तेजी से वायरल हुई और बैंक के आधिकारिक पेज पर इस शख्स को नौकरी से निकालने की मांग उठने लगी। इसके बाद बैंक ने विष्णु को नौकरी से निकाल दिया है।

बता दें कि कठुआ रेप केस को लेकर पूरे देश में गुस्सा है और पीएम मोदी ने भी इस पर बयान देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से पूरा देश शर्मसार होता है। पीएम की मध्यस्थता के बाद जम्मू में दो मंत्रियों का इस्तीफा मांग लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *