वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला चार सदस्यों का एक भारतीय परिवार बीते गुरुवार से लापता है। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि उनकी एसयूवी कार बाढ़ में उफनाती ईल नदी में बह गई। केरल से ताल्लुक रखने वाले थोट्टापिल्लई परिवार के सभी चारों सदस्य एक रोड ट्रिप के बाद पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के वेलेंशिया स्थित अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में वह अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए सैन जोश में रुकने वाले थे।
उनके रिश्तेदारों का कहना है कि गुरुवार को आखिरी बार उनसे बात हुई थी। लेकिन जब वे उनके घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने रविवार को पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को डोरा क्रीक के पास स्थित हाईवे 101 पर एक होंडा पायलट कार के पानी में बहने की खबर मिली है। यह कार उस कार से मिलती-जुलती है जिसमें लापता भारतीय परिवार के संदीप (42), सौम्या (38), सिद्धांत (12) और सांची (9) सवार थे।
फेसबुक और लिंक्डइन सोशल साइटों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप यूनियन बैंक में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बचाव कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही वाहन पानी में डूब गया था। लगातार बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण खोज अभियान में मुश्किल आ रही है। कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल के अधिकारियों का कहना कि नदी में डूबा वाहन गुमशुदा परिवार की गाड़ी से मिलता-जुलता है। लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।