कैंसर की तरह है फेक न्यूज, सर्जरी की जरूरत : सुब्रह्माण्यम स्वामी

asiakhabar.com | April 11, 2018 | 4:20 pm IST
View Details

न्यूयार्क। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्माण्यम स्वामी का कहना है कि फेक न्यूज कैंसर की तरह हो गया है और इससे निपटने के लिए इसकी सर्जरी की जरूरत है। स्वामी ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में अभिव्यक्ति की आजादी और स्वीकृत प्रतिबंधों के बीच संतुलन बनाया जाना चाहिए। संविधान इसकी इजाजत देता है। कहां यह रेखा खींची जाए यह सरकारों के प्रमुख समस्या बन गई है।

उन्होंने कहा कि मीडिया अब सही में मास मीडिया बन गया है। साइबर वर्ल्ड ने तुरंत समाचार पहुंचाने को संभव कर दिया है। लेकिन विरोधाभासी सूचना के तेजी से फैलने पर नजर रखना मुश्किल हो गया है। स्वामी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हाल के दिशानिर्देश का जिक्र किया जिसे बाद में वापस ले लिया गया।

स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि इस संबंध में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को पहले ही अधिकार दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज के मसले से निपटना होगा क्योंकि यह छवि को बिगाड़ता है। स्वामी कोलंबिया बिजनेस स्कूल के कार्यक्रम को संबोधित करने यहां आए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *