PAK : चुनाव से पहले 12 लाख तक की आय करमुक्त

asiakhabar.com | April 6, 2018 | 5:42 pm IST
View Details

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस साल होने वाले आम चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) मतदाताओं को लुभाने में जुट गई है। इसी कवायद में प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने आयकर पर बड़ी छूट देने का एलान किया है। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को करमुक्त कर दिया गया है। इससे पहले चार लाख रुपये तक की सालाना आय करमुक्त थी। यहीं नहीं, लोगों को मामूली जुर्माने का भुगतान कर देश और विदेश में अघोषित संपत्ति को भी वैध करने की सुविधा दी गई है।

डॉन अखबार के अनुसार, अब्बासी ने गुरुवार को आर्थिक सलाहकार परिषद की बैठक के बाद आयकर में भारी छूट और नई कर छूट योजना का एलान किया। अब्बासी ने कहा, इस योजना के माध्यम से लोग देश में 30 जून, 2017 से पहले की अपनी अघोषित संपत्ति को पांच फीसद जुर्माना अदा कर आसानी से कर दायरे में ला सकेंगे। मात्र दो फीसद जुर्माना भरकर देश के बाहर की अघोषित संपत्ति को घोषित किया जा सकता है।

विदेशी चल संपत्ति मसलन नकद, प्रतिभूतियों और बांड को पांच फीसद जुर्माने के साथ घोषित किया जा सकता है। अघोषित धनराशि से अमेरिकी मुद्रा डॉलर की खरीद-फरोख्त करने वाले दो फीसद के भुगतान से इसे वैध कर सकते हैं। इसके अलावा प्रतिवर्ष और प्रति व्यक्ति विदेश से भेजी गई एक लाख डॉलर से कम की धनराशि पर कोई कर नहीं लगेगा। इस राशि के स्रोत के बारे में भी कोई पूछताछ नहीं होगी।

सात लाख पाकिस्तानी ही देते हैं टैक्स

प्रधानमंत्री अब्बासी ने कहा कि सिर्फ 12 लाख पाकिस्तानी ही इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं। इनमें से वास्तव में महज सात लाख ही कर का भुगतान करते हैं।

12 लाख से ज्यादा आय पर पांच फीसद टैक्स

अब्बासी ने कहा कि 12 से 24 लाख की सालाना आय पर पांच फीसद टैक्स लगेगा। 24 से 48 लाख रुपये की आय पर दस फीसद और इससे ज्यादा की आमदनी पर 15 फीसद कर देना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *