बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और भाजपा मठों को साधने में जुटी हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने की घोषणा की थी लेकिन भाजपा इस पक्ष में नहीं है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दो टूक कहा कि केंद्र सरकार लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा नहीं देगी।
अमित शाह ने यह बात कर्नाटक में अपने चुनावी दौरे के दौरान ओबीसी कन्वेंशन को संबोधित करते हुए यह बात कही। शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के लिए लिंगायत समुदाय का इस्तेमाल कर रही है लेकिन मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम लिंगायत को बंटने नहीं देंगे। लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने की सिद्धारमैया सरकार की अपील सरकार स्वीकार नहीं करेगी।
अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि ओबीसी बिल को संसद से पास कराने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। कांग्रेस इसका जितना विरोध करेगी, सरकार उतनी संजीदगी से इसे पारित कराने का रास्ता तैयार करेगी। शाह ने कहा कि कांग्रेस बिल को पारित करने की राहत में बाधक बन रही है।