वाशिंगटन। एक नए शोध में पता चला है कि आलस बुद्धिमानी की निशानी है। स्मार्ट लोग अपना ज्यादा समय आलस्य में बिताते हैं। एक अमेरिकी शोध इस आइडियो को सपोर्ट करता है कि हायर आईक्यू वाले लोग आसानी से बोर नहीं होते।
शोध में यह बताया गया कि सक्रिय लोग शारीरिक रूप से ज्यादा मोटिवेट रहते हैं क्योंकि उन्हें एक्सटरनल एक्टिविटी में अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है।
शोधार्थियों के अनुसार, दिनभर शरीर को थकाने वाले काम-काज करने वाले लोग ‘नॉन-थिंकर्स’ की कैटेगरी में आते हैं। इसका मतलब है कि विचारों से खाली होते हैं। वहीं वो लोग, जो शरीर को कष्ट देने में विश्वास नहीं रखते, उनका दिमाग कभी विचारों से खाली नहीं होता।
शोध में ये भी कहा गया कि जिम जाने वाले लोगों को अपने दिमाग को एक्टिव रखना होता है क्योंकि वे फिजिकल वर्क कर रहे होते हैं लेकिन सोफे पर पड़े रिमोट दबाने वाले बिना शरीर को थकाए अपनी दुनिया में खुश रह सकते हैं।
फ्लोरिडा गल्फ कोस्ट पर आधारित स्टडी में कुछ स्टूडेंट्स पर क्लासिक टेस्ट हुआ। 30 स्टूडेंट्स को थिंकर और 30 को नॉन-थिंकर की कैटेगरी में रखा गया। 7 दिनों तक इन बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी को एक रिस्ट डिवाइस से मापा गया। परिणाम आया तो पाया गया कि थिंकर्स कैटेगरी के बच्चे, नॉन-थिंकर्स से कम एक्टिव थे।