वेनेजुएला में जेल ब्रैक के दौरान कैदियों के बीच हिंसा और आगजनी में 68 की मौत

asiakhabar.com | March 29, 2018 | 5:37 pm IST
View Details

काराकास। वेनेजुएला के वैलेंसिया में एक जेलब्रैक की घटना के दौरान भड़की हिंसा और आगजनी में 68 लोगों के मारे जाने की खबर है। चीफ प्रॉसीक्यूटर तारेक विलियम साब ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि काराबोबो पुलिस हैडक्वार्टर स्थित जेल में हिंसा आगजनी में 68 लोगों की मौत हुई है। हमने इसकी जांच के लिए 4 प्रॉसीक्यूटर नियुक्त किए हैं।

उना वेंताना आ आला लिबर्टेड के प्रमुख कार्लोस नीटो के अनुसार जेल ब्रैक की कोशिश में कुछ कैदियों ने जेल गार्ड्स की बंदूकें छीन लीं और कुछ ने मैट्रेसेस को आग लगा दी। इसमें जलने और दम घुटने से इन लोगों की मौत हुई है।

घटना के बाद जेल के बाहर कैदियों के परिजनों की भीड़ जुट गई लेकिन पुलिस उन्हें कोई जानकारी नहीं दे पाई। खबरों के अनुसार वेनेजुएला की जेल में क्षमता से अधिक कैदी थे और यहां जरूरी चीजों की सप्लाय तक नहीं थी। जेल में जगह की कमी के चलते कैदियों को अक्सर पुलिस के अधिकार वाली सेल्स में भेजा जाता है। नीटो की एसोससिएशन का मानना है कि यह सेल्स अपनी क्षमता से 5 गुना ज्यादा भरी हुई थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *