मल्टीमीडिया डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टैंपरिंग का मामला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भारी पड़ा और उसके तीन खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया जबकि केमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीनों का प्रतिबंध लगाया गया।
यहां हम ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन पर भी बैन लग चुका है, लेकिन कारण था डोप टेस्ट में फेल होना। हाल ही में भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को डोप टेस्ट में फेल होने के कारण पांच महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा। यूसुफ से पहले भी देश-विदेश के कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी डोपिंग में असफल होने की वजह से प्रतिबंध झेलना पड़ा हैं। इयान बॉथम से लेकर शेन वॉर्न जैसे दिग्गज भी इसमें शामिल थे।
इयान बॉथम: इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम को 1986 में भांग के सेवन के चलते 2 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। बॉथम ने समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में इसकी स्वीकारोक्ति की थी।