नई दिल्ली। विभिन्न मांगों को लेकर रामलीला मैदान में आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे को मनाने की केंद्र सरकार ने कोशिशें तेज कर दी है। वहीं, हजारे ने भी उम्मीद जताई है कि सरकार से जैसे संकेत मिले हैं, उम्मीद है उससे उनका आंदोलन जल्द खत्म हो जाएगा।
आंदोलन के पांचवें दिन सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे। इसके बाद वह अन्ना की मांगों का ड्राफ्ट लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे। अन्ना के चिकित्सक डॉ. धनंजय पोटे ने मंच से कहा कि अनशन से अन्ना के शरीर का वजन चार दिन में पांच किलो 200 ग्राम घट गया है।
अन्ना ने बताया कि सरकार से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की बातचीत चल रही है। हम जिन 11 मांगों की बात कर रहे हैं, उस पर सरकार कह रही है कि उनमें से कई मांगों के लिए संसद में चर्चा करनी होगी। इसके लिए वक्त चाहिए। ऐसे में वह समयबद्ध वादे की मांग कर रहे हैं। मंगलवार रात महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन अन्ना से मिलने दोबारा पहुंचे।