नई दिल्ली। एयर विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से लखनऊ फ्लाइट में एक महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर एयरलाइंस कपंनी विस्तारा ने एक बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों द्वारा अपमानजनक और अनियंत्रित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एयरलाइन ने अपने बयान में घटना के बारे में बताते हु कहा, “24 मार्च 2018 को लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या यूके 997 में सेवा में तैनात हमारे केबिन क्रू के एक सदस्य के साथ एक यात्री यौन उत्पीड़न का प्रयास किया गया। क्रू के सदस्य ने इस घटना की सूचना हमें रिपोर्ट कराई। विस्तारा यात्रियों द्वारा किसी भी प्रकार के अपमानजनक या अनियंत्रित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा जो यात्रियों की सुरक्षा और अन्य को खतरे में डालता हो या उनकी गरिमा से समझौता करता हो। ”
विस्तारा ने यह भी सूचित किया कि मामले की जांच कर रहे सभी अधिकारियों को वह हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आपको बता दें कि दिल्ली में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी यात्री को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।