रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ की पांच दिन की कमाई 20 करोड़ के पार निकल गई है। फिल्म ने ठीक रफ्तार पकड़ रखी है। सोमवार से इसने लगभग दो करोड़ रुपए रोज की कमाई को बनाकर रखा है।
यह 23 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। इसे बेहद सीमित जगहों पर रिलीज किया गया। शहरों में इसके ज्यादा शो नहीं चल रहे हैं। देशभर में केवल 961 स्क्रीन्स पर यह रिलीज हुई है। पहले दिन की कमाई लगभग 3.30 करोड़ रुपए हुई। शनिवार को इसे 5.35 करोड़ रुपए मिले। संडे को इसकी कमाई 6.70 करोड़ रुपए हो गई। सोमवार को इसे 2.40 करोड़ हासिल हुए और मंगलवार को 2.35 का आंकड़ा सामने आया है। कुल कमाई 20.10 करोड़ रुपए है। पहले हफ्ते की दौड़ में यह 25 करोड़ पार नहीं कर पाएगी।
इसका निर्माण ‘यश राज’ के बैनर तले किया गया है। फिल्म ‘हिचकी’ की कहानी है एक ऐसी महिला की जो अपनी कमजोरी को खुद की ताकत में तब्दील करती है। यह एक सकारात्मक कहानी है। रानी ने इसमें एक टीचर को रोल निभाया है।
इसे मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है जबकि निर्देशन सिद्धार्थ पी.मल्होत्रा का है। यह तीसरा मौका होगा जब शर्मा किसी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। मल्होत्रा की यह दूसरी फिल्म है। आपको बता दें कि रानी मुखर्जी की पिछली फिल्म ‘मर्दानी’ थी। इसे बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पांस मिला था।
इस हफ्ते तो यह कमाई करती रहेगी लेकिन अगले हफ्ते दिक्कत बढ़ेगी। शुक्रवार को ‘बागी 2’ रिलीज होना है, यह ‘हिचकी’ को परेशान कर सकती है।