अमृतसर। पंजाब में आतंकी हमले की सूचना के बाद भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारत-पाक सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बढ़ाए जाने संबंधी बीएसएफ के आइजी मुकुल गोयल की हिदायतों के बाद पाक से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
पाकिस्तान से सटी पंजाब की करीब 556 किलोमीटर लंबी सीमा, जिसमें दरियाई इलाकों को फोकस करते हुए गश्त बढ़ा दी गई है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल (आइजी) मुकुल गोयल ने पंजाब में चारों सेक्टर हेडर्क्वाटरों के डीआइजी को अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर खुद गश्त करते हुए परिस्थितियों पर नजर रखने की हिदायतें जारी की हैं।
सूचना है कि पाक की खुफिया एजेंसी आइएसआइ सिख युवाओं को ट्रेनिग के बाद पंजाब में आतंकी हमले की योजना बना रही है। इसके लिए सिख आतंकी संगठन के कैदियों को तरजीह दी जा रही है। कहा जा रहा है कि आइएसआइ के ट्रेंड कुछ युवकों को जम्मू-कश्मीर की सीमा के जरिए प्रवेश करवाया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।