बिहार के नालंदा विस्फोट में पांच की मौत, कई घायल

asiakhabar.com | March 23, 2018 | 4:15 pm IST
View Details

बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के पॉश इलाके खासगंज मोहल्ले के एक मकान में गुरुवार की देर रात बम विस्फोट से अब तक 5 लोगों की की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। 12 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में आधा दर्जन बच्चे व महिलाएं है। 6 से ज्यादा लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। अधिकांश घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। डीएम डा.त्यागराजन एसएम के अनुसार घटना की जांच शुरू हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10.15 मोहम्मद राजा के घर में बम विस्फोट हुआ। बम इतना शक्तिशाली था कि आसपास के तीन मकान ध्वस्त हो गए। विस्फोट की चपेट में आने से मुन्ना पंडित नामक व्यक्ति की मौत हो गई। राहुल राय, रोहित राज, पूनम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ललन कुमार, संतोष कुमार, अरवाज, सहिसा समेत दो दर्जन से अधिक लोगों का देर रात तक सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था।

आसपास के लोगों ने बताया कि मोहम्मद रजा घर में बम बनाता था। बांधने के क्रम में एक बम फट गया। उसके फटते ही घर में रखे अन्य बम भी एक के बाद एक कर फूटने लगे। इससे न केवल उसके घर में आग लग गई बल्कि अगल-बगल के तीन अन्य मकान भी चपेट में आ गए। कुछ लोग कह रहे थे कि वह घर में पटाखा बनाता था। घर में रखा बारूद फटने से इतना बड़ा हादसा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *