नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की गुरुवार को शिमला में अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद देर रात उन्हें दिल्ली लाया गया। शिमला में सोनिया गंधी अपनी बेटी प्रियंका का निर्माणाधीन घर देखने पहुंची थीं। यहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में रात 11 बजे लाया गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। रात ढाई बजे के करीब उन्हें छुट्टी दे दी गई और वो दिल्ली लौट आईं।
रात में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी के पीजीआई में आने की जानकारी पीजीआइ प्रशासन को मिली। इसको लेकर पीजीआई प्रशासन, डाक्टर और एमएचए विभाग मौके पर तैनात रहा। रात में ही यूटी पुलिस विभाग की तरफ से पीजीआई प्रशासन को इस बारे में आगाह कर दिया था। इसको लेकर पीजीआई में बड़े अधिकरियों की बैठक बुलाई और आगे की रणनीति तैयार की। इसके अलावा इमरजेंसी के सभी सीनियर डॉक्टर को ड्यूटी पर रहने के लिए कहा गया।
बता दें कि सोनिया गांधी की बेटी का शिमला में मकान बन रहा है और सोनिया अक्सर यहां जारी निर्माण कार्य को देखने के लिए आती रहती हैं।