नई दिल्ली। फेसबुक डाटा लीक मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इराक में मारे गए 39 भारतीयों की मौत को दबाने के लिए डाटा चोरी का मामला लेकर आई है। वहीं राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पलटवार किया है। वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि राहुल दिमा से पैदल हैं क्या?
राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है,
समस्याः 39 भारतीयों की मौत, सरकार बैकफुट पर, झूठ बोलते पकड़ी गई सरकार
समाधानः कांग्रेस और डाटा चोरी पर कहानी गढ़ो
नतीजाः मीडिया नेटवर्क्स के बीच बाइट की होड़, 39 भारतीय राडार से गायब
समस्या हल हो गई।
राहुल के इस ट्वीट पर भड़कते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘राहुल गांधी दिमाग से पैदल हैं क्या? उन्हें इस पर सोचना चाहिए, भारत के करोड़ो बेगुनाह लोगों का डाटा चुराने के भयानक काम किया जा रहै है और इसमें शामिल लोग सामने लाए जा रहे हैं लेकिन राहुल गांधी को इससे समस्या है।
वहीं राहुल पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने उन्ही के अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि समस्या है कि राहुल के नेतृत्व वाली कांग्रेस को 26 राज्यों में हार मिली है। इसका समाधान यह है कि झूठ के पुलिंदे, संसद ठप करो, फर्जी सोशल मीडिया सपोर्ट लो और विदेशों में अपमानित हो। नतीजा यह कि कर्नाटक और मिजोरम के अलावा 2019 लोकसभा चुनाव में हार।