पेरिस। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को चुनाव फंडिंग के मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में लिया। उन पर 2007 के चुनाव प्रचार के लिए लीबिया से धन लेने का आरोप है। फ्रांस में 2013 में सरकोजी के खिलाफ इस मामले में न्यायिक जांच शुरू की गई थी। लेकिन यह पहला मौका है जब उसने इस मामले में पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि उन्हें लीबिया के दिवंगत नेता मुअम्मर गद्दाफी से अवैध धन मिला था। इस मामले में फ्रांस के पूर्व मंत्री और सरकोजी के करीबी ब्राइस होर्टेफ्यूक्स से भी पूछताछ की जा रही है। सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति थे।
उन्होंने लीबिया से धन लेने के आरोप से हमेशा इन्कार किया है। वह इसे हास्यास्पद आरोप बताते हैं। इसी से जुड़े मामले में जनवरी में एक फ्रांसीसी कारोबारी को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था। उस पर गद्दाफी से धन लेकर सरकोजी के चुनाव अभियान में देने का संदेह है। उसे बाद में जमानत मिल गई थी। सरकोजी के खिलाफ 2012 के चुनाव में धन लेने के एक अन्य मामले में मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया है। इस चुनाव में वह फ्रांस्वा ओलांद से हार गए थे।