नई दिल्ली। सिनेमा से सियासत का सफर तय करने वाली जया प्रदा ने एक बार फिर आजम खान पर निशाना साधा है। जया प्रदा ने कहा कि, जब उन्होंने विवादों में रही फिल्म पदमावत देखी, तो उसमें खिलजी के किरदार ने उन्हें सपा नेता आजम खान की याद दिला दी।
उन्होंने कहा कि मुझे बड़े पर्दे पर खिलजी को देखकर याद आया कि, कैसे आजम खान ने मुझे चुनाव के दौरान परेशान किया था। जया प्रदा यूपी के रामपुर से सांसद रह चुकी हैं।
दोनों के बीच पुरानी अदावत-
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब जया प्रदा ने आजम खान पर सीधा निशाना साधा हो। इससे पहले भी वो कई मर्तबा आजम खान पर तंज कस चुकी हैं। 2009 में जया प्रदा ने आजम खान पर उनकी छवि खराब करने के लिए घटिया पोस्टर्स लगाने का आरोप लगाया था। दोनों के रिश्तों की तल्खी 2012 में भी दिखी थी, जब जया प्रदा ने आजम खान का घमंड तोड़ने की बात कही थी।
दरअसल जया प्रदा अमर सिहं की करीबी मानी जाती हैं और आजम खान का उनसे विवाद पुराना है। इसकी सबसे बड़ी वजह है जया प्रदा का आजम खान के गृहनगर रामपुर से चुनाव लड़ना। 2004 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें रामपुर से टिकट दिया और वो चुनाव जीत गईं। इस चुनाव में जया प्रदा ने आजम खान पर चुनाव हराने तक के आरोप लगाए थे।
ऐसे नहीं है कि जया प्रदा ने ही आजम खान के खिलाफ सार्वजनिक तल्खी और गुस्सा दिखाया है। आजम खान भी जया प्रदा पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। आजम खान ने एक बार कहा था कि एक नाचने वाली के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।