नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में पुलिस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार से पांच घंटे तक पूछताछ की। उनसे 100 से अधिक सवाल पूछे गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रवीण कुमार ने भी जांच में सहयोग नहीं किया। अन्य विधायकों की तरह वह भी घटना को झुठलाते रहे। कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने यह तो बताया कि अंशु प्रकाश को 19 फरवरी की आधी रात बुलाया गया था। बैठक में उनके अलावा 10 और पूर्व व वर्तमान विधायक मौजूद थे। बैठक में किसी बात पर गहमागहमी जरूर हुई, लेकिन अंशु प्रकाश के साथ मारपीट नहीं की गई।
पुलिस पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करा रही है। अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त को पुलिस ने पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन बेंगलुरु में होने के कारण वह सिविल लाइंस थाने नहीं आ सके। उनसे अब सोमवार को पूछताछ की जाएगी। 19 फरवरी को अंशु प्रकाश से मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट के मामले में पुलिस दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बैठक में मौजूद दो अन्य विधायकों नितिन त्यागी और राजेश ऋषि से भी पूछताछ कर चुकी है। बुधवार को जांच को आगे बढ़ाते हुए दो और विधायक प्रवीण कुमार और अजय दत्त को नोटिस भेजा गया था।